प्रदेश सरकार महिलाओं के जीवन उत्थान के लिए प्रतिबद्ध : कृष्ण बेदी
कैबिनेट मंत्री बेदी सोमवार को पंचायत भवन में आयोजित जिला स्तरीय हरियाली तीज महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने गांव मालवास, बाबरवास, टीटानी, रूपगढ़, नवा, निनान व कलिंगा पाना राजू में 80 लाख रुपये की लागत से बने महिला सांस्कृतिक केंद्रों का उद्घाटन किया। महिलाओं को सरकार की ओर से कोथली (शगुन) भी भेंट की गई।
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने तीज को भाई-बहन के रिश्ते और पारिवारिक आत्मीयता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेजता है। विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने हरियाणा की संस्कृति को देश-विदेश में पहचान दिलाने वाली बताया।
मंच से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक शिखा राणा ने बताया कि जिले में 4500 स्वयं सहायता समूहों से 46,500 महिलाएं जुड़ी हैं। इन्हीं समूहों के बीच आयोजित प्रतियोगिता में सूर्या समूह बलियाली, वासुदेव समूह तिगड़ाना और खुशी समूह बास कुड़ल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। इन्हें क्रमशः 1 लाख रुपये, 50 हजार रुपये और 25 हजार रुपये के नगद पुरस्कार दिए गए।