ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बिजली निगम के स्वीकृत नये डिविजन, सब डिविजन करें शुरु : गंगवा

हिसार, 22 अप्रैल (हप्र) कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लगभग तीन साल पहले मंजूर हुए नए डिवीजन और सब-डिवीजन के तुरंत क्रियान्वयन को सुनिश्चित करें ताकि लोगों को...
dainik logo
Advertisement
हिसार, 22 अप्रैल (हप्र)

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लगभग तीन साल पहले मंजूर हुए नए डिवीजन और सब-डिवीजन के तुरंत क्रियान्वयन को सुनिश्चित करें ताकि लोगों को बिजली से संबंधित समस्याओं को सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि यह संज्ञान में आया है कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के तहत बरवाला डिवीजन तथा बाडो पट्टी, अग्रोहा, खेड़ी चौपटा सब डिविजन के रूप में स्वीकृति के लगभग तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद भी उपरोक्त डिवीजन और सब-डिवीजन ने काम करना शुरू नहीं किया है। इसी प्रकार से हिसार कैंट डिवीजन तथा सातरोड, गंगवा, उमरा व सिसाय सब-डिवीजन भी स्वीकृत हो चुके हैं

Advertisement

 

 

Advertisement