ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एसएसबी अस्पताल ने ब्रेन हेमरेज पीडि़त महिला की सफलतापूर्वक सर्जरी कर दिया नया जीवन

फरीदाबाद, 20 फरवरी (हप्र) ब्रेन हेमरेज की शिकार एक महिला को एसएसबी अस्पताल की न्यूरोस्पाइन टीम ने सर्जरी कर नया जीवन देने का काम किया है। महिला ने अभी-अभी बच्चे को जन्म दिया था और गंभीर व बेहोशी की हालत...
फरीदाबाद में बृहस्पतिवार को एसएसबी अस्पताल के न्यूरोस्पाइन सर्जन डॉ. भूपिंदर के साथ महिला मरीज प्रसन्न मुद्रा में। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 20 फरवरी (हप्र)

ब्रेन हेमरेज की शिकार एक महिला को एसएसबी अस्पताल की न्यूरोस्पाइन टीम ने सर्जरी कर नया जीवन देने का काम किया है। महिला ने अभी-अभी बच्चे को जन्म दिया था और गंभीर व बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल लाया गया। जांच करने पर पता चला कि महिला के दिमाग की नस फट गई थी और उसे ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिसकी वजह से उसकी हालत नाजुक थी। यह समस्या उसके दिमाग के उस हिस्से में थी, जो बोलने और समझने के लिए जरूरी था। अस्पताल के अनुभवी विशेषज्ञ न्यूरोस्पाइन सर्जन डॉ. भूपिंदर और उनकी टीम ने बिना समय गंवाए छोटे चीरे से दिमाग की सर्जरी (बिना पूरा सिर खोले) की। इस सर्जरी के जरिए उन्होंने पूरी तरह से रक्तस्राव को रोका और खून के थक्के को साफ किया। ऐसे कठिन समय के बाद यह महिला अब अपने स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ रही है। महिला व उसके परिजनों ने अस्पताल की विशेषज्ञ टीम का आभार जताया। वहीं एसएसबी अस्पताल के निदेशक एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एसएस बंसल ने इस सफल सर्जरी पर न्यूरोस्पाइन टीम को बधाई देते हुए कहा कि एसएसबी अस्पताल का उद्देश्य एक छत के नीचे लोगों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाना है और अस्पताल के अनुभवी डॉक्टर व उनकी टीम इस प्रयास को सार्थक करने में जुटी है।

Advertisement

Advertisement