जन-जन तक पहुंचाएं महापुरुषों के विचार : कमल प्रधान
तोशाम में आज दीनबंधु सर छोटू राम की 144वीं जयंती के अवसर पर निर्मित चौधरी छोटू राम चौक पर हवन और मूर्ति का अनावरण किया गया। इस दौरान 36 बिरादरी के लोग उपस्थित हुए और सभी लोगों ने छोटू राम को सरकार से भारत रत्न देने की मांग की तथा समाज में फैली कुरूतियां जैसे दहेज प्रथा, मृत्यु भोज, लिव इन रिलेशन तथा एक ही गांव में शादियों को खत्म करने का भी प्रस्ताव पास किया गया।
इस मौके पर युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान ने कहा कि महापुरुषों को जातियों में न बांटकर उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि महापुरुष किसी जाति विशेष के नहीं होते महापुरुष तो सर्व समाज के उत्थान के लिए कार्य करते हैं और अपना बलिदान तक न्यौछावर करने में पीछे नहीं हटते। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या रोकी जाए युवाओं में फैले हुए नशे को रोका जाए और जागरूकता अभियान चला कर युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी जाए।
इस अवसर पर सुरेश कोथ, रवि आजाद, कामरेड ओमप्रकाश, पी अस कलवानिया, हर्ष छिकारा, रणवीर सिंह मलिक, कविता आर्य आदि नेताओं ने छोटू राम के दिखाए रास्ते पर चलने की अपील की।
इस मौके पर राजेश तंवर सरपंच तोशाम, प्रदीप गुलिया, मास्टर रघुवीर सिंह, द्रोणाचार्य अवॉर्डी जगदीश कोच, सूबेदार शक्ति सिंह, गंगाराम श्योराण, रोहतास सैनी, ओमप्रकाश जोगी, पूर्व विधायक शशि रंजन परमार, हर्ष छिकारा, हर ज्ञान मलिक, अमर वर्मा रोहतास बावरिया, रामकरण दलाल, बलबीर सिंह बजाड़, देवेंद्र सोढ़ी, युद्धवीर चेयरमैन, अशोक मलिक, प्रिया लेघां, डॉ. साक्षी, राज सिंह जताई, कैप्टन डिगराम, गुलशन कटपालिया, अनिल शेषमा, सतबीर भुक्कल, अमित अत्री, सुभाष यादव, युद्धवीर मंगल सिंह खरेटा, दिलबाग ढुल, अनूप राठी, सूबेदार रघुवीर दुहन, राजेश बगसरा, दयानंद फौजी, सुरेंद्र पंघाल, रामधारी डॉक्टर, रमेश, विकास वाल्मीकि, ओमप्रकाश छिम्मी, जितेंद्र शर्मा, पुरुषोत्तम कंवारी, राजेश रतन खरकड़ी, सत्यवान खरकड़ी, मनोज थिलोड़, राजेंद्र आलमपुर, कृष्ण सरपंच सरल, कृष्ण वर्मा आदि ने सर छोटू राम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
