मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एसपीओ के इकलौते बेटे की चाकुओं से गोदकर हत्या, चार पर केस दर्ज

हथीन, 27 जून (निस) हरियाणा पुलिस में स्पेशल प्रोटेक्शन आफिसर (एसपीओ) के पद पर कार्यरत कर्मचारी के इकलौते बेटे की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई गई है। गांव पहाड़ी में घटी वारदात के...
Advertisement

हथीन, 27 जून (निस)

हरियाणा पुलिस में स्पेशल प्रोटेक्शन आफिसर (एसपीओ) के पद पर कार्यरत कर्मचारी के इकलौते बेटे की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।

Advertisement

हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई गई है। गांव पहाड़ी में घटी वारदात के बाद बहीन थाना पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को पलवल सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव पारिवारिक सदस्यों को सौंप दिया। पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। बहीन थाना पुलिस ने बताया कि युवक दीपक व्यायाम करने के लिए गया था। जिम में उसकी कहा सुनी आरोपियों से हो गई। इसके बाद दीपक पर चाकुओं से हमला कर दिया।

दीपक पर एक के बाद एक वार किए गए। चाकुओं के हमले से गंभीर रूप से पर घायल होने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को होडल लेकर गए। होडल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हमला की वजह पुरानी रंजिश बताई गई है। बहीन थाना प्रभारी का कहना है कि मृतक दीपक के पिता की शिकायत पर नितिन, रामपाल, सुभाष और कमल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। हत्या के साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जुटाएं। जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ली जाएगी। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

Advertisement