नायब सरकार की खेल नीति से चमकेगा खेल जगत : गजेन्द्र फौगाट
मुख्यमंत्री के ओएसडी ने वर्ल्ड चैंपियन तपस्या को किया सम्मानित
वर्ल्ड जूनियर कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतकर लौटी तपस्या गहलावत ने आज रोहतक में मुख्यमंत्री के ओएसडी गजेन्द्र फौगाट से आशीर्वाद लिया। फौगाट ने स्मृति चिन्ह देकर उसका सम्मान किया। फौगाट ने कहा कि हरियाणा की खेल नीति से खिलाड़ियों को गांव स्तर पर ही प्रशिक्षण व प्रोत्साहन मिल रहा है। ओलंपिक मेडलिस्ट को सर्वाधिक इनाम देने वाला हरियाणा देश का अग्रणी राज्य है। मुख्यमंत्री नायब सैनी भी युवाओं को नशे से दूर कर खेलों की ओर प्रेरित कर रहे हैं। तपस्या के पिता परमेश भी कुश्ती के खिलाड़ी रहे हैं। मां प्राध्यापिका हैं जो तपस्या को डॉक्टर बनाना चाहती थीं, लेकिन तपस्या ने खेल की राह चुनी व कड़ी मशक्कत से वर्ल्ड चैंपियन बनी है। तपस्या ने कहा कि यह जीत माता-पिता और कोच की मेहनत का नतीजा है। सरकार की नीतियों से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा है। मेरा सपना है भारत को ओलंपिक में गोल्ड दिलाऊं। इस अवसर पर खाप के राष्ट्रीय सचिव अशोक मलिक, तपस्या के पिता परमेश व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।