खेल नीति ने बदला खिलाड़ियों का भविष्य : मंत्री रणबीर सिंह गंगवा
लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने शुक्रवार को पांच दिवसीय 69वीं नेशनल लेवल स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में देश के कई राज्यों से आए हुए युवा क्रिकेटर भाग ले रहे हैं। अपने...
लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने शुक्रवार को पांच दिवसीय 69वीं नेशनल लेवल स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में देश के कई राज्यों से आए हुए युवा क्रिकेटर भाग ले रहे हैं।
अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि स्कूली स्तर पर होने वाली ऐसी प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों के भविष्य को दिशा देती हैं और उन्हें बड़े मंचों के लिए तैयार करती हैं।
उन्होंने खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों और अध्यापकों का स्वागत करते हुए कहा कि हिसार के लिए यह गर्व की बात है कि उसे इस नेशनल प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर मिला है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज हरियाणा खेलों में देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में अपना अलग स्थान बना चुका है। राज्य सरकार की मजबूत और पारदर्शी खेल नीति ने खिलाडिय़ों का भविष्य बदलने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की यही खेल नीति है जिसकी वजह से हरियाणा के खिलाड़ी कॉमनवेल्थ, एशियाड और ओलंपिक जैसे विश्वस्तरीय आयोजनों में लगातार मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। ग्रामीण स्तर पर खेल नर्सरी, स्टेडियम और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं तैयार की जा रही हैं, जिससे नई पीढ़ी को बेहतर अवसर मिल रहे हैं।
उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना अपनाने की प्रेरणा देते हुए कहा कि खेल सिर्फ जीत-हार नहीं बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और मेहनत का प्रतीक है।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गंगवा ने आयोजन समिति का धन्यवाद किया और खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, सरपंच ओमप्रकाश, राजेंद्र सांगवान, शमशेर गोदारा, जगत, एईओ कुलदीप मलिक, गुलजारी, सत्यनारायण, गुरेंद्र उपस्थित रहे।

