मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खेल मंत्री ने किया स्पेशल अचीवर्स व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

फरीदाबाद, 23 मई (हप्र) केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख माडंविया ने आज मानव रचना कैम्पस सूरजकुंड रोड पर दो-दिवसीय स्पेशल अचीवर्स व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित करके किया। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महामत्री तरुण चुघ, स्पेशल अचीवर्स...
फरीदाबाद में शुक्रवार को टूर्नामेंट का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख माडंविया। साथ हैं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ, ट्रस्ट की अध्यक्ष माधवी हंस, संस्था के ट्रस्टी पंकज हंस और ट्रस्टी टेकचंद नंदराजोग उर्फ टोनी पहलवान। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 23 मई (हप्र)

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख माडंविया ने आज मानव रचना कैम्पस सूरजकुंड रोड पर दो-दिवसीय स्पेशल अचीवर्स व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित करके किया। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महामत्री तरुण चुघ, स्पेशल अचीवर्स चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं चेयरपर्सन माधवी हंस, संस्था के ट्रस्टी पंकज हंस और ट्रस्टी टेकचंद नंदराजोग (टोनी पहलवान), महापौर प्रवीण जोशी, मानव रचना एजुकेशन इंस्टीट‍्यूट के वाइस प्रेसीडेंट अमित भल्ला, पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, पूर्व विधायक नरेन्द्र गुप्ता, भाजपा के गुरुग्राम इंचार्ज संदीप जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, राजन मुथरेजा, जिला सचिव गोल्डी अरोड़ा, राजेश पटेला, सुरेन्द्र देशवाल, पंकज सिंगला, जितेन्द्र गुप्ता, सोनिका हंस, दमन कुमार, अशोक ढल, कविश अग्रवाल आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने बॉल को उछालकर मैच की शुरूआत की। उन्होंने दिव्यांग खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग खिलाड़ी हमें गर्व करने के कई मौके दे रहे है। मांडविया ने कहा कि पेरिस पैरालंपिक से लेकर पीडी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक दिव्यांग एथलीटों ने खेल के क्षेत्र में देश के लिए उपलब्धियां हासिल की है।

राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा कि सरकार आपके साथ खड़ी है और आपको अपनी सफलता का उपयोग विभिन्न मंचों पर अधिक युवाओं को प्रेरित करने के लिए करना चाहिए। स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष, चेयरपर्सन माधवी हंस ने कहा कि निशक्तों को जो कमजोर समझते हैं, वे खुद ही छोटी सोच वाले हैं।

Advertisement
Show comments