खेल मंत्री गौरव गौतम ने किया अग्निशमन केंद्र का भूमि पूजन
हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने रविवार को पलवल के सेक्टर-2 में बनने वाले अग्रिशमन केंद्र के भूमि पूजन का नारियल तोडकर विधिवत रूप से शुभारंभ किया। खेल मंत्री गौरव गौतम का हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन की ओर से शानदार स्वागत किया गया।
खेल मंत्री ने कहा कि करीब डेढ एकड़ में लगभग पांच करोड़ की लागत से बनने वाला अग्रिशमन केंद्र आगजनी से संबंधित घटना होने पर उसे तुरंत प्रभाव से काबू पाने के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि पलवल के विकास के लिए विकास कार्य तीव्र गति से कराए जा रहे हैं। जो वादे किए थे वो लगातार पूरे करवाए जा रहे हैं। पलवल को स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन और अन्य सभी जरूरी सुविधाओं के लिए विकसित किया जा रहा है। पलवल के विकास कार्यों में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता मनोज सैनी, स्टेट ऑफिसर विकास ढांडा, फायर स्टेशन अधिकारी लेखराम, एएफएसओ नवीनपाल, वरिष्ठ बीजेपी नेता इंद्रपाल शर्मा, मौजूद रहे।