टीचर्स के लिए स्पोर्ट्स मीट एक सराहनीय पहल : विधायक घनश्याम सर्राफ
प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा द्वारा विद्यांतरिक्ष स्कूल भिवानी में आयोजित पांचवें वार्षिक खेल महाकुंभ के दूसरे दिन प्राइवेट स्कूलों के लगभग 1500 अध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का माहौल उमंग, जोश और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के रंगों से सराबोर दिखाई दिया।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एल.बी. गुप्ता और भिवानी उपजिला शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर ने की। एसोसिएशन की ओर से सभी अतिथियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने संगठन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और बताया कि प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन केवल स्कूलों के हितों तक सीमित नहीं है, बल्कि प्राइवेट स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है।
एसोसिएशन के कामकाज को सराहा
उन्होंने बताया कि हरियाणा में 60 प्रतिशत बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते हैं, ऐसे में एसोसिएशन की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। इसी सोच के तहत प्रतिवर्ष खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाता है, जिसमें हर बार अध्यापकों और विद्यार्थियों की सहभागिता बढ़ती जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि एसोसिएशन बच्चों और स्टाफ के लिए नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराती है तथा इस वर्ष से ओलंपियाड की शुरुआत भी करने जा रही है।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया, जिसके बाद टॉर्च मैराथन आयोजित की गई, जिसमें सभी स्कूलों के टीम लीडर्स ने हिस्सा लिया। खेल महाकुंभ में अध्यापकों के लिए क्रिकेट, हर्डल रेस, स्लो साइकिल रेस, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर रिले रेस, बलून रेस, रोल द टायर रेस और टग ऑफ वॉर जैसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।
मुख्य अतिथि घनश्याम सर्राफ ने कहा कि बच्चों के लिए स्पोर्ट्स मीट का आयोजन सामान्य है, परंतु अध्यापकों के लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करना अत्यंत नवोन्मेषी और प्रेरणादायक पहल है। उन्होंने एसोसिएशन और रामअवतार शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि इतने बड़े स्तर पर टीचर्स के लिए खेल महाकुंभ आयोजित करना अपने आप में एक उपलब्धि है।
कार्यक्रम के समापन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
