मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खेल ही समाज को जोड़ने का माध्यम : राव नरबीर

गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर-38 में हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड व श्रम विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय मंडल स्तरीय श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का समापन शुक्रवार को हुआ। इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने...
गुरुग्राम में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेताओं को सम्मानित करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर-38 में हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड व श्रम विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय मंडल स्तरीय श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का समापन शुक्रवार को हुआ। इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

राव नरबीर सिंह ने कहा कि खेल जाति और आर्थिक हैसियत से ऊपर उठकर समाज में भाईचारा और एकता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि संतुलित जीवन के लिए प्रतिदिन कम से कम एक घंटा खेल और व्यायाम के लिए अवश्य निकालना चाहिए। मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया-हिट इंडिया’ अभियान की भावना को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि खेल नागरिकों को स्वस्थ ही नहीं रखते, बल्कि मानसिक संतुलन और सामाजिक समरसता भी बढ़ाते हैं।

Advertisement

दो दिवसीय प्रतियोगिता में छह सौ से अधिक श्रमिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें कबड्डी, वॉलीबाल, रस्साकशी, एथलेटिक्स की विभिन्न दौड़, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, शॉट पुट, डिसकस थ्रो और कुश्ती जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। विजेता खिलाड़ी 24 और 25 सितंबर को अंबाला में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

इस अवसर पर अतिरिक्त श्रम आयुक्त कुशल कटारिया, उप श्रम आयुक्त सुरेंद्र कौर, दिनेश कुमार, नवीन शर्मा, डीएसओ आरती कोहली और श्रम कल्याण अधिकारी नरेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments