मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बच्चाें के जीवन में खेलों का विशेष महत्व : धर्मबीर सिंह

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के खेल महाकुम्भ का शुभारंभ
भिवानी में शनिवार को खेल महाकुम्भ का शुभांरभ करते सांसद धर्मबीर सिंह।  -हप्र
Advertisement

प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा का पांचवां खेल महाकुम्भ आज विद्यांतरिक्ष सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुरू हुआ। दो दिवसीय आयोजन में 3 हजार बच्चे और 1500 टीचर्स भाग ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह, पूर्व मंत्री व भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ थे। इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की एक स्मारिका भी रिलीज की गई। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि बच्चों के जीवन में खेलों का विशेष महत्व है। हर बच्चे को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। जब भी किसी तरह का स्पोर्ट्स कंपीटिशन होता है तो यह न सिर्फ बच्चों की शारीरिक सेहत ठीक रखते हैं बल्कि बच्चों को मानसिक रूप से भी मजबूत बनाते हैं और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करते हैं। उन्होंने एसोसिएशन और रामावतार शर्मा को बधाई दी कि इतने बड़े लेवल पर खेल महाकुम्भ का आयोजन करना अपने आप में एक उपलब्धि है। महाकुम्भ के पहले दिन खो-खो, वॉलीबाल, कबड्डी, एथलेटिक्स के साथ-साथ क्रिकेट प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। ये प्रतियोगिताएं अंडर 11, अंडर 14 और अंडर 19 केटेगरी में लढ़के और लड़कियों के लिए आयोजित की गयी थीं। क्रिकेट के मैच जिल्ट्रा वाली स्कूल में आयोजित किए गए। इस दौरान इंदीवर शर्मा डीएसपी, हरियाणा पुलिस, संदीप शर्मा डीएसपी, विजिलेंस व अनूप कुमार डीएसपी सेकंड भिवानी मौजूद रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newslatest news
Show comments