मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंजाब यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डायरेक्टर ने किया हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का स्वागत

बहादुरगढ, 18 जून (निस) हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल और उपाध्यक्ष अनिल खत्री का पंजाब यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डायरेक्टर ने स्वागत किया। ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुने जाने पर पंजाब यूनिवर्सिटी ने दोनों को बधाई दी...
Advertisement

बहादुरगढ, 18 जून (निस)

हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल और उपाध्यक्ष अनिल खत्री का पंजाब यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डायरेक्टर ने स्वागत किया। ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुने जाने पर पंजाब यूनिवर्सिटी ने दोनों को बधाई दी है और खेल गतिविधियों के संचालन और प्रोत्साहन में सहयोग की पेशकश की है। हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने बताया कि हरियाणा ओलंपिक संघ खेल और खिलाड़ियों के उत्थान के लिए काम कर रहा है। ओलंपिक भवन का सुधार करवाया गया है। हर जिले में एक खेल को गोद लेकर प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। ओलंपिक संघ के इसी समर्पण को देखते हुए पंजाब यूनिवर्सिटी ने भी सराहनीय पहल की है। उन्होंने बताया कि पीयू के स्पोर्ट्स डायरेक्टर राकेश मलिक ने पंचकूला में खेल इवेंट्स के दौरान फ्री ऑफ कॉस्ट मदद की पेशकश की है। फिर चाहे वो हॉस्टल की जरूरत हो या फिर ग्राउंड्स की। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के पांच स्विमिंग पूल भी खिलाड़ियों के लिए मुहैया करवाये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के अच्छे खिलाड़ियों को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी फ्री में एडमिशन और मेडल आने पर कैश प्राइज भी देने को तैयार है।

Advertisement

Advertisement