'खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम'
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का अहम माध्यम है। खेल से न सिर्फ प्रतिभा निखरती है, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास भी मजबूत होता है। विधायक देवेंद्र कादियान शुक्रवार को खेड़ी गुर्जर रोड स्थित जय भारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस पर आयोजित वार्षिक खेलोत्सव के शुभारंभ पर बोल रहे थे। स्कूल के प्रधान रमेश खत्री व प्रिंसिपल देवेंद्र पहल ने बुके देकर उनका स्वागत किया तथा समापन पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 14 नवंबर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की बच्चों के प्रति प्रेम और दृष्टि को याद करने का दिन है। आज के बच्चे ही कल का भारत हैं। उनके मजबूत और संस्कारित होने से ही देश प्रगति कर सकता है। मुख्य अतिथि विधायक कादियान ने विभिन्न इवेंट के विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे।
