विलासिता में नहीं सादगी में है आत्मिक शांति : राजीव जैन
मेयर राजीव जैन ने सावन जोत महोत्सव की बधाई देते हुए हनुमान स्वरूप महाराज व श्रद्धालुओं संग भगवान शिव व मोक्षदायिनी मां गंगा का दुग्धाभिषेक करते हुए कहा कि भगवान शिव हमें सिखाते हैं कि विलासिता में नहीं बल्कि सादगी में ही आत्मिक शांति है। हरिद्वार में सावन जोत महोत्सव के दूसरे दिन राजीव जैन ने कई धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए कहा कि श्रावण मास में शिवलिंग पर जल चढ़ाना जितना फलदायी है, उतना ही जरूरी अपने आचरण में शिव के गुणों को उतारना है। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने गंगा में खड़े होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और राम नाम की माला जपी। मायादेवी मंदिर से जोत को प्रवाहित करने के लिए शोभायात्रा निकाली गई। राजीव जैन ने जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी राजेश्वरानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में गौरव भोला, प्रधान भारत भूषण, ओम प्रकाश नारंग, गुलशन अनेजा, राजेश शर्मा, अमन, विशु, केशव , कुणाल,,जीतू, लोकेश शर्मा, राहुल जैन, जवाहर कालका, प्रधान सियाराम व सचदेवा मौजूद रहे।