बल्लभगढ़ के लिए मंजूर 20 करोड़ से होने वाले विकास कार्यों को दें गति : मूलचंद शर्मा
विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ के विकास कार्य, पानी निकासी, सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने जैसे डेवलपमेंट के कार्यों को लेकर आज नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा और बल्लभगढ़ निगम जोन के अधिकारियों के साथ चर्चा की।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि बल्लभगढ़ विधानसभा में बनाए जाने वाले नए सामुदायिक भवन, नए सीवर के कार्य, सड़क के कार्य, गली निर्माण के कार्यों को तेज गति के साथ जल्द शुरू कराएं। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जो कार्य सरकार ने हाल ही में मंजूर किए हैं उन्हें शुरू कराया जाए। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास के लिए मंजूर 20 करोड़ रुपए से होने वाले सभी कार्य जल्द से जल्द शुरू कराये जाएं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बापू नगर में बनाए जाने वाले सामुदायिक भवन की फाइल प्रकिया को जल्द पूरा कराएं ताकि वहां सामुदायिक भवन बनाया जा सके। विधायक ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा में सभी डिस्पोजल पर जाकर अधिकारी निरीक्षण करें और मोटरों को चालू रखें ताकि बरसात के दौरान जलभराव नहीं हो। निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने विधायक को आश्वस्त किया कि वह विकास कार्यों के साथ-साथ साफ-सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त कराएंगे।