ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भाषण, गीत से बताया जीवन में पौधों का महत्व

रेवाड़ी, 22 अप्रैल (हप्र) लाखनौर स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने भाषण, कविता, गीत व लघु नाटिका के माध्यम से सभी को हमारे...
Advertisement

रेवाड़ी, 22 अप्रैल (हप्र)

लाखनौर स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने भाषण, कविता, गीत व लघु नाटिका के माध्यम से सभी को हमारे जीवन में पौधों के महत्व के बारे में बताते हुए इनको काटने से पर्यावरण व पूरी पृथ्वी को होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी तथा इनको न काटने व ज़्यादा से ज़्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहे और पृथ्वी पर लंबे समय तक जीवन की संभावना बनी रहे। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए आकर्षक पोस्टर व हरी भरी पृथ्वी को दर्शाते मॉडल बनाए। विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रबंधन व विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न पौधों का रोपण किया गया । स्कूल के निर्देशक सुधीर यादव ने पृथ्वी दिवस के उद्देश्य को समझाते हुए हमारे जीवन में पौधों के महत्व व इनकी अनिवार्यता के बारे में बताया तथा वैश्विक स्तर पर लगातार घटते हुए वन्य क्षेत्र पर चिंतन करते हुए इसकी वजह से बढ़ती हुई प्राकृतिक आपदाओं की समस्या से बच्चों को अवगत कराया। साथ ही पृथ्वी दिवस की इस वर्ष की थीम ‘हमारी शक्ति, हमारा ग्रह’ को प्रमोट करते हुए सभी से अपने घर व आसपास के क्षेत्र में कम से कम एक पौधा लगाने तथा ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोत का प्रयोग करने की अपील की।

Advertisement

Advertisement