गुरुग्राम में चला विशेष स्वच्छता अभियान, सरकारी कार्यालयों ने बढ़ाया स्वच्छता की ओर कदम
इस विशेष अभियान के तहत जिले के प्रमुख सरकारी परिसरों जैसे लघु सचिवालय, उपमंडल अधिकारी कार्यालय, तहसील परिसर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, नगर निगम, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, रेडक्रॉस सोसायटी, डीएचबीवीएन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, राजकीय महाविद्यालयों एवं अन्य सरकारी संस्थानों में सफाई कार्य किया गया।
जीएमसीबीएल परिसर में चला विशेष स्वच्छता अभियान
जीएमसीबीएल परिसर में सीईओ विश्वजीत चौधरी के नेतृत्व में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। ज्वाइंट सीईओ रविन्द्र कुमार व डिपो मैनेजर राजीव नागपाल सहित सभी कर्मचारियों ने मिलकर परिसर व बसों को साफ किया। अभियान के अंत में सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
जिला परिषद परिसर में सीईओ सुमित कुमार के नेतृत्व में दो दिवसीय सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें कार्यालय परिसर को साफ किया गया और अनुपयोगी वस्तुओं को हटाया गया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी नियमित रूप से स्वच्छता कार्य किए जा रहे हैं।
उत्कृष्ट कार्य करने वाली मार्केट कमेटी होगी सम्मानित
हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अंतर्गत सभी मार्केट कमेटी कार्यालयों और मंडियों में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। क्षेत्रीय प्रशासक आशुतोष राजन ने बताया कि स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सबसे स्वच्छ कार्यालय को सम्मानित किया जाएगा।