Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुग्राम में चला विशेष स्वच्छता अभियान, सरकारी कार्यालयों ने बढ़ाया स्वच्छता की ओर कदम

हरियाणा सरकार द्वारा आरंभ किए गए "हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान : 2025" के तहत जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में शनिवार और रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पहल पर शुरू हुए इस अभियान...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में अपने कार्यालयों की सफाई करते अधिकारी व कर्मचारी। - हप्र
Advertisement
हरियाणा सरकार द्वारा आरंभ किए गए "हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान : 2025" के तहत जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में शनिवार और रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पहल पर शुरू हुए इस अभियान का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण रहित बनाना है।

इस विशेष अभियान के तहत जिले के प्रमुख सरकारी परिसरों जैसे लघु सचिवालय, उपमंडल अधिकारी कार्यालय, तहसील परिसर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, नगर निगम, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, रेडक्रॉस सोसायटी, डीएचबीवीएन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, राजकीय महाविद्यालयों एवं अन्य सरकारी संस्थानों में सफाई कार्य किया गया।

Advertisement

जीएमसीबीएल परिसर में चला विशेष स्वच्छता अभियान

जीएमसीबीएल परिसर में सीईओ विश्वजीत चौधरी के नेतृत्व में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। ज्वाइंट सीईओ रविन्द्र कुमार व डिपो मैनेजर राजीव नागपाल सहित सभी कर्मचारियों ने मिलकर परिसर व बसों को साफ किया। अभियान के अंत में सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

जिला परिषद परिसर में सीईओ सुमित कुमार के नेतृत्व में दो दिवसीय सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें कार्यालय परिसर को साफ किया गया और अनुपयोगी वस्तुओं को हटाया गया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी नियमित रूप से स्वच्छता कार्य किए जा रहे हैं।

उत्कृष्ट कार्य करने वाली मार्केट कमेटी होगी सम्मानित

हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अंतर्गत सभी मार्केट कमेटी कार्यालयों और मंडियों में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। क्षेत्रीय प्रशासक आशुतोष राजन ने बताया कि स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सबसे स्वच्छ कार्यालय को सम्मानित किया जाएगा।

Advertisement
×