Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्पेशल अचीवर्स व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट कल से

अनूठी प्रतियोगिता में दिव्यांग दिखायेंगे दमखम : माधवी हंस
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में बुधवार को टूर्नामेंट की जानकारी देती ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं चेयरपर्सन माधवी हंस। साथ हैं एमआर के खेल निदेशक सरकार तलवार, ट्रस्टी पंकज हंस और ट्रस्टी टेकचंद नंदराजोग। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 21 मई (हप्र)

स्पेशल अचीवर्स चेरिटेबल ट्रस्ट 23 व 24 मई को व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन मानव रचना कैम्पस सूरजकुण्ड रोड पर करने जा रहा है। सेक्टर-21सी के सामुदायिक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए स्पेशल अचीवर्स चेरिटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्सन माधवी हंस, मानव रचना एजुकेशन इंस्टीट‍्यूशन के खेल निदेशक सरकार तलवार, संस्था के ट्रस्टी पंकज हंस और ट्रस्टी टेकचंद नंदराजोग (टोनी पहलवान) ने बताया कि दिव्यांगों का मनोबल बढ़ाने और समाज में उनकी अलग पहचान बनाने के उदेश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह अपनी तरह की एक अनूठी प्रतियोगिता होगी जिसमें दिव्यांग खिलाड़ी अपना पूरा दमखम दिखाकर इस प्रतियोगिता को जीतने का प्रयत्न करेंगे।

Advertisement

उन्होंने बताया कि दो दिवसीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट में केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख लाल मांडविया, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ, केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, महापौर प्रवीण जोशी, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्यमंत्री राजेश नागर, राज्यमंत्री गौरव गौतम, भाजपा शहरी जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, पूर्व विधायक नरेन्द्र गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार वोहरा, वरिष्ठ भाजपा नेता संदीप जोशी, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड, जिला उपायुक्त विक्रम यादव, मानव रचना इंस्टीट‍्यूट के वाइस चांसलर प्रशांत भल्ला, वाइस प्रेसीडेंट अमित भल्ला, राजेश पटेला, स्वामी निजअमृतानन्द, सतीश कुमार, प्रताप, कपिल खन्ना, राकेश त्यागी, आईएएस पंकज सिन्हा, शिखा अंतिल एचसीएस, पंकज सेतिया एचसीएस, रधुवेन्द्र पाल सिंह आईआरएस, मुकुन्द बिहारी आईपीएस, सतबीर मान, अमित यादव, अमित मान, विनोद कुमार, जेके गुप्ता, जयप्रकाश नौटियाल व सुभाष रैना शिरकत करेंगे।

Advertisement
×