Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विस अध्यक्ष ने लोक सेवकों को सबसे निचले तबके तक पहुंचने की दी प्रेरणा

हिपा में प्रशिक्षणरत अधिकारियों से संवाद, ईमानदारी और नागरिक-केंद्रित प्रशासन पर दिया जोर विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने लोक सेवकों से समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहानुभूति और प्रतिबद्धता के साथ पहुंचने का आह्वान किया। वे शुक्रवार को सेक्टर-18...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में लोक सेवकों से रूबरू होते विस अध्यक्ष हरविंदर कल्याण। - हप्र
Advertisement

हिपा में प्रशिक्षणरत अधिकारियों से संवाद, ईमानदारी और नागरिक-केंद्रित प्रशासन पर दिया जोर

विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने लोक सेवकों से समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहानुभूति और प्रतिबद्धता के साथ पहुंचने का आह्वान किया। वे शुक्रवार को सेक्टर-18 स्थित हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) में हरियाणा विधानसभा के प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों और विशेष फाउंडेशन कोर्स (एसएफसी) के प्रशिक्षुओं को संबोधित कर रहे थे।

हिपा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ-साथ आठ सप्ताह का एसएफसी कोर्स चल रहा है, जिसमें आईपीएस, आईएफओएस और आईपी एंड टीएएफएस के नवनियुक्त अधिकारी शामिल हैं। कल्याण ने पहले विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों के प्रशिक्षण का अवलोकन किया और उनसे कार्यप्रणाली एवं प्रशिक्षण मॉड्यूल पर विस्तार से बातचीत की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम अधिकारियों में नई सोच, ऊर्जा और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाते हैं।

Advertisement

विशेष फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षुओं से संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि क्षमताओं को सही दिशा देना और निरंतर सीखते रहना प्रशासनिक सफलता की कुंजी है। प्रशिक्षु अधिकारियों ने भी अपने अनुभव साझा किए, जिनमें कक्षा निर्देश, क्षेत्रीय भ्रमण, व्यवहारिक प्रशिक्षण और सार्वजनिक नीति अभिविन्यास जैसे महत्वपूर्ण पहलू शामिल रहे।

Advertisement

विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को ईमानदारी, पारदर्शिता और नागरिक-केंद्रित दृष्टिकोण बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में नेतृत्वकारी भूमिकाओं के लिए मजबूत विधायी समझ, जवाबदेही और अंतर-विभागीय समन्वय आवश्यक है।

इस अवसर पर महानिदेशक मनोज यादव, कोर्स कोऑर्डिनेटर शिवप्रसाद शर्मा, विधान सभा सचिव राजीव प्रसाद, सलाहकार रामनारायण यादव, संयुक्त निदेशक रेखा दहिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
×