एसपी ने थाने का किया औचक निरीक्षण
                    पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने बुधवार को बाढ़डा पुलिस थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना बाढ़डा में दर्ज मुकदमों, शिकायतों व अन्य अपराधिक रिकार्ड का निरीक्षण करते हुए मालखाना, हवालात और कंप्यूटर कक्ष का बारीकी से जायजा...
                
        
        
    
                 Advertisement 
                
 
            
        पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने बुधवार को बाढ़डा पुलिस थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना बाढ़डा में दर्ज मुकदमों, शिकायतों व अन्य अपराधिक रिकार्ड का निरीक्षण करते हुए मालखाना, हवालात और कंप्यूटर कक्ष का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही पुलिस कर्मियों को नियमानुसार लोगों की शिकायतों का निपटान बारे निर्देश दिए। एसपी अर्श वर्मा ने पुलिसकर्मियों को पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी किये गये निर्देशों से अवगत करवाया और उनका पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि थाना में आने वाले फरियादियों के साथ नरम व्यवहार करें और उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करें ताकि आमजन का पुलिस पर विश्वास बना रहे। उन्होंने सभी अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश दिए कि वे आमजन की लंबित शिकायतों का निपटारा जल्द से जल्द करें।
                 Advertisement 
                
 
            
        
                 Advertisement 
                
 
            
         
 
             
            