मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सोरखी पंचायत विवाद : सरपंच को सुरक्षा, पांच गिरफ्तार

गांव सोरखी में पंचायत फंड खर्च को लेकर छिड़े विवाद ने बड़ा रूप ले लिया है। मामले में बास थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, सरपंच रामचंद्र की सुरक्षा...
नारनौंद : गांव सोरखी के सरपंच पुलिस सुरक्षा के बीच बैठे हुए। -हप्र
Advertisement
गांव सोरखी में पंचायत फंड खर्च को लेकर छिड़े विवाद ने बड़ा रूप ले लिया है। मामले में बास थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, सरपंच रामचंद्र की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और गांव में पूर्ण शांति बनी हुई है।

सरपंच रामचंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि कुछ ग्रामीण उन्हें जान से मारने की नीयत से घर पर आए और गाली-गलौज व मारपीट की। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे तोड़ने का भी आरोप लगाया। इस पर पुलिस ने 16 नामजद युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया, जिनमें एससी-एसटी एक्ट भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मनदीप उर्फ महाली, अशोक पंच, संदीप, मनोज और कुलदीप निवासी सोरखी के रूप में हुई है।

Advertisement

थाना प्रभारी मनदीप सिंह ने बताया कि बाकी आरोपितों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा। गांव में किसी भी सूरत में अशांति नहीं फैलने दी जाएगी।

अब मन का डर खत्म हुआ

सरपंच रामचंद्र ने कहा कि पुलिस सुरक्षा मिलने के बाद अब उनके मन से डर खत्म हो गया है। उन्होंने भरोसा जताया कि प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि गांव के मौजीज लोग भी बातचीत के लिए आगे आ रहे हैं और सभी मिलकर भाईचारा कायम करने की दिशा में प्रयासरत हैं।

 

 

Advertisement
Show comments