मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जल्द बनेगा खूंखार कुत्तों का आश्रय स्थल

मेयर ने मुरथल स्थित कुत्तों के बंध्याकरण, टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण
सोनीपत के मुरथल स्थित कुत्तों के बंध्याकरण एवं टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करते मेयर राजीव जैन। -हप्र
Advertisement

मेयर राजीव जैन ने मुरथल स्थित कुत्तों के बंध्याकरण एवं टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशानुसार कुत्तों की नसबंदी का अभियान तेज किया जायेगा। साथ ही खूंखार कुत्तों के आश्रय स्थल बनाने की भी जल्द शुरुआत की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद शनिवार को राजीव जैन ने केंद्र का दौरा किया और उसका संचालन कर रही गैर सरकारी संस्था फ्रेन्डिको के संचालक गोविंद से कुत्तों को गलियों से लाने के बाद रखने वाले कमरे, बंध्याकरण ऑपरेशन करने के लिए बनाये गए ऑपरेशन थिएटर तथा नसबंदी के बाद तीन दिन तक रखने, खाने की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। मेयर जैन ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान सेंटर पर 7800 से अधिक आवारा कुत्तों का टीकाकरण किया गया जिसमे से 7500 की बंध्याकरण भी की गई। उन्होंने बताया कि गलियों में से कुत्ते उठाकर नसबंदी करने की सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया जायेगा।स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर सोनीपत अभियान के तहत सारंग रोड, भीम नगर तथा जटवाड़ा अंडरपास व प्रगति नगर जेल के पीछे स्वच्छता अभियान चलाया गया। मेयर राजीव जैन की अगुवाई में सफाई कर्मियों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया।

 

Advertisement

Advertisement