Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Sonipat ड्रॉपआउट बच्चों की पहचान कर स्कूल लाने के लिए सर्वे शुरू

सोनीपत, 1 जनवरी (हप्र) नयी शिक्षा नीति-2020 के तहत सभी बच्चों को शिक्षा की डगर पर लाने और 100 फीसदी नामांकन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सर्वे हो गया है, जिसको पूरी तरह से सफल बनाने के लिए...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोनीपत, 1 जनवरी (हप्र)

नयी शिक्षा नीति-2020 के तहत सभी बच्चों को शिक्षा की डगर पर लाने और 100 फीसदी नामांकन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सर्वे हो गया है, जिसको पूरी तरह से सफल बनाने के लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की तरफ से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों व जिला परियोजना समन्वयक को पत्र जारी कर दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सर्वे को लेकर सभी की जिम्मेदारियां भी तय कर दी गई हैं।

Advertisement

बता दें कि एनईपी-2020 का उद्देश्य है कि सभी बच्चे स्कूलों में नामांकित हों और नियमित रूप से स्कूलों में उपस्थित हों। स्कूल शिक्षा विभाग सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है। हालांकि अभी तक 100 फीसदी नामांकन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए हैं। कुछ बच्चे अभी भी बचे हुए हैं, शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए ऐसे बच्चों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ही शिक्षा विभाग ने सर्वे शुरू करवाने का निर्णय लिया है, जिसको लेकर समय सीमा निर्धारित कर दी है।

Advertisement
×