Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सोनीपत में एक्यूआई 343, देश का तीसरा सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा

सोनीपत जिले में हवा मंगलवार को बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई। जिले का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 343 दर्ज किया गया, जिससे यह देश के तीसरे सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गया। प्रदूषण के बेहद खराब श्रेणी में...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोनीपत जिले में हवा मंगलवार को बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई। जिले का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 343 दर्ज किया गया, जिससे यह देश के तीसरे सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गया। प्रदूषण के बेहद खराब श्रेणी में आने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याएं होने लगीं।

मंगलवार सुबह जिले के बाहरी क्षेत्र में स्मॉग की परत छाई रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब स्थिति में आ गया। विशेषज्ञ प्रदूषण में इस उछाल का कारण आसमान में बादल छाने, हवा की गति रुकने, पराली जलाने, निर्माण कार्यों से उड़ रही धूल और वाहनों से निकल रहे धुएं को मान रहे है। फिलहाल जिले में ग्रेडिड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप)-2 लागू है, लेकिन प्रदूषण का स्तर जिस तेजी से बढ़ रहा है, उससे प्रशासन जल्द ही ग्रैप-3 लागू कर सकता है।

Advertisement

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक वाहन प्रयोग से बचें, कूड़ा या पत्ते न जलाएं और वायु गुणवत्ता सुधार में सहयोग करें।

Advertisement

वहीं, जारी आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे प्रदूषित बहादुरगढ़ रहा जहां एक्यूआई 347 दर्ज किया गया। दूसरे स्थान पर रोहतक का एक्यूआई 346 दर्ज किया गया। तीसरे स्थान पर सोनीपत में एक्यूआई 343 दर्ज किया गया।

शहर के अस्पतालों में प्रदूषण का असर अब स्पष्ट दिखने लगा है। नागरिक अस्पताल के चिकित्सक के अनुसार सांस, दमा और एलर्जी से पीडि़त मरीजों की संख्या बढऩे लगी है।

कोट...

पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। बादलवाई छाने व हवा की गति कम होने से प्रदूषण में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। जल्द ही रात्रि के तापमान में गिरावट आनी शुरू हो जाएगी।

-डॉ. प्रेमदीप, मौसम विज्ञानी, केवीके जगदीशपुर

Advertisement
×