मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रैंकिंग में सोनीपत का 38वां स्थान : स्वच्छता योद्धाओं को किया सम्मानित

देशभर की स्वच्छता रैंकिंग में 38वें स्थान पर पहुंचे सोनीपत नगर निगम ने सोमवार को स्वच्छता योद्धाओं का अभिनंदन कर उन्हें प्रेरणा से जोड़ा। सिद्धार्थ गॉर्डन में हुए सम्मान समारोह में मेयर राजीव जैन ने कर्मियों का गुलाब का फूल...
सोनीपत में स्वच्छता योद्धाओं को सम्मानित करते मेयर राजीव जैन, विधायक पवन खरखौदा व डीसी सुशील सारवान। –हप्र
Advertisement

देशभर की स्वच्छता रैंकिंग में 38वें स्थान पर पहुंचे सोनीपत नगर निगम ने सोमवार को स्वच्छता योद्धाओं का अभिनंदन कर उन्हें प्रेरणा से जोड़ा। सिद्धार्थ गॉर्डन में हुए सम्मान समारोह में मेयर राजीव जैन ने कर्मियों का गुलाब का फूल देकर स्वागत किया, जबकि मंच पर विधायक पवन खरखौदा, उपायुक्त सुशील सारवान और आयुक्त हर्षित कुमार ने शॉल और प्रशस्ति पत्र भेंट किए।

मेयर ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे निगम की टीम भावना और कर्मठता का नतीजा है। उन्होंने कर्मियों से अपील की कि वे इस रैंकिंग को और ऊपर ले जाने में पूरी ताकत लगाएं। विधायक खरखौदा ने कहा कि स्वच्छता अब जिम्मेदारी नहीं, संस्कार बन चुका है और इसे हर नागरिक को अपनाना होगा।

Advertisement

सम्मानित होने वालों में सतेंद्र दहिया, साहब सिंह, जोगिंद्र, सुंदर मलिक, रितु राठी, लता, सोनम, रेणु, नीलम सहित कई सफाईकर्मी शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने साथ बैठकर सहभोज भी किया।

इस अवसर पर स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर देवेंद्र सूरा, डॉ. नरेंद्र मित्तल, पार्षद हरि प्रकाश सैनी, सुरेंद्र नैय्यर, मोनिका नागर, जेवीएम कंपनी से राजेश पांडे और हिमांशु बावा सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
Civic AwardsCleanliness WorkersSonipat Swachh Rankingसफाई कर्मचारीसोनीपत नगर निगमस्वच्छ भारत अभियानस्वच्छता सम्मान
Show comments