मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Sonipat News-दूल्हे के भाई की मौत, दूल्हा-दुल्हन सहित 3 घायल

अज्ञात वाहन ने सफारी को मारी टक्कर
Advertisement

गोहाना (सोनीपत), 6 मार्च (हप्र)

गांव चिड़ाना के पास रोहतक-पानीपत हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से टाटा सफारी पलट गई। सफारी में सवार दूल्हे के छोटे भाई की मौत हो गई जबकि दूल्हा, दुल्हन और मौसेरा भाई घायल हो गए। वे पगफेरों के बाद यमुनानगर से वापस आ रहे थे। राहगीर घायलों को गांव खानपुर कलां स्थित मेडिकल अस्पताल ले गये। वहीं मृतक को गांव इसराना स्थित एनसी कालेज के अस्पताल लेकर गए।

Advertisement

गांव खानपुर कलां के नवीन ने बताया कि उसके मौसेरे भाई मूल रूप से गांव महमूदपुर और हाल में गोहाना के आदर्श नगर निवासी अंकित की रविवार को शादी थी। बुधवार को अंकित दुल्हन सिमरन को मायके पगफेरों के लिए ले गये थे। वहां से रात करीब 9 बजे वापस चल पड़े। गाड़ी को अंकित का छोटा भाई राजेश चला रहा था।

रात करीब 12 बजे वे गांव चिड़ाना के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को साइड से टक्कर मार दी। इससे उनकी गाड़ी पलट गई और चारों को चोटें लगी। राहगीरों ने सभी को गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज पहुंचाया। अंकित को वहां से आरआर अस्पताल दिल्ली ले जाया गया। दूसरे राहगीरों ने राजेश को पानीपत के इसराना स्थित एनसी कालेज के अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया।

Advertisement
Show comments