Sonipat News-मेयर उप चुनाव में हुई धांधली को लेकर अपनी मंशा स्पष्ट करें सरकार : देवेंद्र गौतम
आम आदमी पार्टी के सोनीपत लोकसभा अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी देवेंद्र गौतम ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा मेयर उप चुनाव में बैंयापुर गांव के 5 बूथों के मतों की गिनती को मतगणना में शामिल करने पर रोक लगाए जाने से बड़ी धांधली का पर्दाफाश हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें स्थानीय प्रशासन व स्थानीय भाजपा नेता के साथ सरकार भी शामिल है।
पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में शनिवार को प्रेस वार्ता में देवेंद्र गौतम ने कहा कि बैंयापुर गांव में सरपंच के होते 5 बूथों पर मेयर उप चुनाव में मतदान करवाना एक बड़ी धांधली और सरकार व प्रशासन की मिलीभगत की तरफ इशारा करता है। उन्होंने कहा की मतदान से पहले भी संबंधित अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया गया था लेकिन लोकतांत्रिक प्रणाली के नियमों को ताक पर रख मतदान करा दिया गया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जागरूक प्रत्याशी अगर ये शिकायत मुख्य चुनाव आयुक्त को नहीं करते तो शायद मामला यहीं खत्म हो जाता। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कमल दिवान का लोकतंत्र को बचाने की इस मुहिम में धन्यवाद किया किया है।