ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Sonipat News-खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उप निरीक्षक समेत 4 पर एफआईआर दर्ज

बेनामी राशन डिपो के माध्यम से लगायी 8.62 लाख की चपत
Advertisement
सोनीपत, 6 मार्च (हप्र)गांव खेवड़ा में बेनामी राशन डिपो चलाकर विभाग को 8.62 लाख रुपये की वित्तीय हानि पहुंचाने का आरोप लगा है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक ने मामले की शिकायत दी है। जिस पर विभाग के उप निरीक्षक समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि गांव खेवड़ा में राशन डिपो चलाने का लाइसेंस नवीन के नाम पर था। जानकारी मिली कि राशन डिपो को दिपालपुर गांव का सोमबीर चला रहा था। जब इसकी जांच की गई तो सामने आया कि राशन डिपो का संचालन बेनामी तरीके से किया जा रहा है। मामले में 8,62,657 रुपये का वित्तीय लेनदेन सामने आया। यह रुपये कोटक महिंद्रा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और आईडीबीआई बैंकों के अकाउंट में भेजा गया था। जब इन बैंकों से संबंधित खाताधारकों की जानकारी मांगी गई तो पता लगा कि सभी खाते गावं नाथूपुर के नवीन के नाम पर हैं।

Advertisement

इस गड़बड़ी में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उपनिरीक्षक अजय मलिक की मिलीभगत का शक है। विभागीय दस्तावेजों से पता चला कि खेवड़ा गांव का राशन डिपो सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत उन्हीं की निगरानी में चलता था।

जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय ने 4 मार्च को आधिकारिक आदेश जारी कर राशन डिपो से संबंधित वित्तीय दस्तावेजों की समीक्षा की गई थी। विभाग के निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने बहालगढ़ थाना पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने विभाग के एसआई अजय मलिक, डिपो संचालक नवीन निवासी खेवड़ा, सोमबीर निवासी दिपालपुर व नवीन निवासी नाथूपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement