मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Sonipat News कैंची धाम जा रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

पांच गंभीर घायल, गांवों में पसरा मातम
Advertisement
नीम करौली बाबा के कैंची धाम जा रहे एक परिवार की खुशियों भरी यात्रा बीच रास्ते में ही मातम में बदल गई। सोनीपत के केजीपी पेरिफेरल-वे पर जाखौली टोल प्लाजा के पास सड़क पर खड़ी एक पिकअप से उनकी कार जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में 61 वर्षीय धर्मबीर कौशिक, उनकी 5 वर्षीय पोती अविका और 4 वर्षीय नाती भार्गव की मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

सिसाना गांव निवासी नरेश कुमार अपने पिता धर्मबीर, मां प्रेमा, दो बेटियों, बहनों पूजा व मीनाक्षी (दीपालपुर निवासी) और भांजे भार्गव के साथ नैनीताल के कैंची धाम जा रहे थे। शुक्रवार सुबह जब उनकी कार केजीपी पर जाखौली टोल प्लाजा के पास पहुंची, तभी सड़क के किनारे खड़ी एक पिकअप से तेज रफ्तार में टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

Advertisement

धर्मबीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अविका और भार्गव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अविका को पास के निजी अस्पताल और भार्गव को दिल्ली के नरेला स्थित राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके। नरेश की मां प्रेमा, बेटी नाविका, बहन मीनाक्षी और पूजा गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। हादसे की खबर मिलते ही सिसाना और दीपालपुर गांवों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन और ग्रामीण गहरे सदमे में हैं।

पिकअप चालक पर मामला दर्ज, जांच जारी

राई थाना पुलिस ने लापरवाहीपूर्वक सड़क पर वाहन खड़ा करने के आरोप में पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वाहन सड़क पर क्यों खड़ा था। पुलिस हादसे के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

 

Advertisement
Tags :
KGP CrashNeem Karoli BabaRoad AccidentSonipat Newsकार दुर्घटनाकेजीपी एक्सप्रेसवेकैंची धाम यात्रासड़क हादसासोनीपत एक्सीडेंट