सोनीपत नगर निगम और पीडब्ल्यूडी मिलकर करेंगे शहर की सड़कों की मरम्मत
सोनीपत में भारी बरसात के कारण खराब हुई सड़कों की मरम्मत का अभियान चलाने को लेकर नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की बैठक में तय किया गया कि सितंबर माह में सड़कों के गड्ढ़ों एवं सड़कों की मरम्मत का विशेष अभियान शुरू किया जायेगा।
बृहस्पतिवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता मेयर राजीव जैन ने की। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन रोड, गुरुद्वारा रोड, कामी रोड, सब्जी मंडी रोड, कबीरपुर संपर्क मार्ग, बस स्टैंड से सेक्टर-14, ओल्ड डीसी रोड, पीडब्ल्यू रेस्ट हाउस से रेलवे पुल, बस स्टैंड से ड्रेन नंबर-6, मिशन चौक से कालूपुर चुंगी, बड़वासनी गांव से ट्रक यूनियन तथा ककरोई रोड की मरम्मत उनके अधिकार एरिया में है। इसकी कार्य योजना तैयार कर ली गई है। इसमें ओल्ड डीसी रोड की नये सिरे से मरम्मत की जाएगी।
नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग गुणवत्ता का रखें ख्याल: मेयर
मेयर जैन ने कहा कि शहर की आम जनता को नहीं पता है कि कौन सी सड़क की मरम्मत किस विभाग के जिम्मे है। खराब होते ही निगम की तरफ उंगलियां उठने लगती हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गड्ढ़े भरने के कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने बताया कि नगर निगम ने गड्ढ़े भरने का अभियान शुरू कर रखा है और बरसात के बाद सारी सड़कें ठीक की जाएगी।
बैठक में नगर निगम कमिश्नर हर्षित कुमार, कार्यकारी अभियंता पदम भूषण, विशाल गर्ग, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रवीण चौधरी, कार्यकारी अभियंता प्रशांत शर्मा व कार्यकारी अभियंता पंकज गौड़ भी मौजूद रहे।
मेयर ने मनोनीत पार्षद को दिलाई शपथ
भाजपा नेता चरण सिंह जोगी को मनोनीत पार्षद के रूप में मेयर राजीव जैन ने बृहस्पतिवार को नगर निगम कार्यालय में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। सरकार ने चरण सिंह जोगी को हाल ही में जजपा कोटे से खाली हुई सीट पर पार्षद मनोनीत किया है। उनका कार्यकाल नगर निगम के मेयर व पार्षदों के कार्यकाल तक रहेगा।