ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सोनीपत को मिली 10 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

विधायक निखिल मदान व मेयर राजीव जैन ने किया शुभारंभ विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत रूप शुभारंभ किया। रविवार को शुरू किए...
सोनीपत में रविवार को विकास कार्यों का शुभारंभ करते विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन। -हप्र
Advertisement

विधायक निखिल मदान व मेयर राजीव जैन ने किया शुभारंभ

विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत रूप शुभारंभ किया। रविवार को शुरू किए गए कार्यों में शहर में 10 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइट लगाए जाने का प्रोजेक्ट भी शामिल है।

विधायक निखिल मदान ने बताया कि सोनीपत विधानसभा को दो जोन में बांटकर वार्ड वाइज स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। इस कार्य में वार्ड नंबर-1 से 10 तक लाइट लगाने के कार्य का शुभारंभ वार्ड नंबर-1 में छोटा शनि मंदिर के पास किया गया। लाइन पार क्षेत्र के वार्ड-11 से 20 तक स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य का शुभारंभ वार्ड-15 में जैन स्थानक के सामने इंद्रलोक वाली गली में किया गया। इस मौके पर निगम पार्षद अतुल जैन, निगम पार्षद बिजेंद्र मलिक, निगम पार्षद नीतू दहिया, पार्षद मोनिका नागर, मंडल अध्यक्ष नीरज कुमार सोनी आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisement

सेक्टर 23 का होगा कायाकल्प

मेयर राजीव जैन ने बताया कि शहर के सौंदर्यीकरण को आगे बढ़ाते हुए वार्ड-19 में सेक्टर 23 बाईपास के पास साइकिल ट्रैक विकसित करने और ग्रीन बेल्ट में वॉलीबॉल और बास्केटबॉल ग्राउंड बनाने के कार्य का शुभारंभ किया गया है। अब सेक्टर वासियों को पार्क की कमी नहीं खलेगी।

कोविल स्टोन से बनाएं जाएंगे फुटपाथ

विधायक मदान ने बताया कि शहर में पहली बार कोविल स्टोन से फुटपाथ बनाए जाएंगे जिससे सेक्टर वासियों को सुबह शाम घूमने में सुविधा मिलेगी। इस मौके पर डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत, पार्षद बिजेंद्र मलिक और अन्य नागरिक मौजूद रहे। मेयर राजीव जैन ने बताया कि वार्ड नंबर-1 में पुरानी महावीर कॉलोनी में सामुदायिक भवन में 46 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्य का शुभारंभ भी किया गया। इस मौके पर पार्षद हरि प्रकाश सैनी और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement