Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

178 करोड़ से सोनीपत के सामान्य अस्पताल का होगा कायाकल्प

100 बेड की नयी मातृ एवं बच्चा स्वास्थ्य विंग होगी तैयार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत के सामान्य अस्पताल में जल्द शुरू होने वाले कार्यों को लेकर मंगलवार को संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा करते विधायक निखिल मदान।-हप्र
Advertisement

सोनीपत के सामान्य अस्पताल का 178 करोड़ रूपये से कायाकल्प होगा। अस्पताल में 100 बेड की नयी मातृ एवं बच्चा स्वास्थ्य विंग भी तैयार होगी। विधायक निखिल मदान ने बताया कि अस्पताल की बदहाली का मामला विधानसभा के बजट सत्र में उठाया था जिसे सरकार व विभाग ने गंभीरता से लेते हुए नवनिर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने इसके लिए सोनीपत की जनता की ओर से मुख्यमंत्री नायब सैनी और स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के प्रति आभार व्यक्त किया है।

सोनीपत अस्पताल का होगा कायाकल्प, विधायक ने लिया साइट का जायजा

विधायक मदान मंगलवार को सोनीपत के सामान्य अस्पताल में पहुंचे और संभावित साइट का दौरा कर जायजा लिया। बाद में सीएमओ डॉ. ज्योत्सना व पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता पंकज गौड़ समेत सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर नव निर्माण और मरम्मत के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।

Advertisement

विधायक ने बताया कि सोनीपत के सामान्य अस्पताल में जल्द ही 138 करोड़ रुपये की लागत से मातृ एवं बच्चा स्वास्थ्य विंग के लिए नयी बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू होगा, जिसकी टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। 100 बेड की बिल्डिंग में बेसमेंट सहित 8 फ्लोर होंगे, जो पूरी तरह से वातानुकूलित होंगे। इस अत्याधुनिक बिल्डिंग में चार ऑपरेशन थिएटर, एसएनसीयू, एनआईसीयू, कंगारू मदर व केयर यूनिट आदि बनाए जाएंगे। इस भवन के निर्माण से शहर की माताओं-बहनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। वर्तमान में इस तरह की बिल्डिंग हरियाणा में सिर्फ 4 जगह पर ही उपलब्ध है।

नवीनीकरण के साथ होगी मरम्मत भी

निखिल मदान ने बताया कि सामान्य अस्पताल के अंदर की सभी सड़कों को सीसी से बनाने के लिए एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है। शौचालयों के नवीनीकरण और मरम्मत काम भी साथ ही शुरू होगा। इसके साथ-साथ सोनीपत अस्पताल में मरीज और तीमारदारों के विश्राम करने के लिए एक विश्राम गृह का निर्माण करवाया जाएगा, इसके लिए 6.45 करोड़ रुपये की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सामान्य अस्पताल के पूरे भवन की मरम्मत करवाने के लिए एक विस्तृत एस्टीमेट भी मुख्यालय भेजा गया है। जल्दी ही विभागीय अधिकारियों से मिलकर इसकी स्वीकृति दिलवाएंगे।

अस्पताल का होगा कायाकल्प, 27 करोड़ से बनेगा सीएमओ कार्यालय

विधायक मदान ने बताया कि सोनीपत के सामान्य अस्पताल परिसर में नया सीएमओ कार्यालय बनाने के लिए भी मुख्यालय से स्वीकृति मांगी गई है जिसमें 27 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में ऑला अधिकारियों से इस बारे में बात हो चुकी है। उम्मीद कि जल्द ही इस पर स्वीकृति मिल जाएगी और उसके बाद टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी को हमेशा याद रखेंगे देशवासी : विधायक मदान

Advertisement
×