Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सोनिया ने जीता मिसेज ऐलिगेन्ट गोल्ड का खिताब

इरादे बुलंद हो तो हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है, उक्त कहावत को फरीदाबाद के सेक्टर-7 सी की रहने वाली सोनिया रोहिल्ला ने चरितार्थ करके दिखाया है। सोनिया ने पुणे के हयात में डिवा पैजेन्ट्स.पमपैस ऑफ दी नेशन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनिया रोहिल्ला। -हप्र
Advertisement

इरादे बुलंद हो तो हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है, उक्त कहावत को फरीदाबाद के सेक्टर-7 सी की रहने वाली सोनिया रोहिल्ला ने चरितार्थ करके दिखाया है। सोनिया ने पुणे के हयात में डिवा पैजेन्ट्स.पमपैस ऑफ दी नेशन 2025 की ओर से 26 से 29 जून तक आयोजित मिसेज इंडिया पमप्रैस आफ दी नेशन-2025 कार्यक्रम में मिसेज एलिगेन्ट गोल्ड-2025 का खिताब जीता है। इस प्रतियोगिता में उन्होंने बैंगलुरु, मुंबई, भोपाल, उदयपुर सहित विभिन्न राज्यों व विदेशों (नॉरवे बहरीन) इत्यादि से आई सभी प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए यह कामयाबी हासिल की। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में नील एंड निक्की, सरकार राज, वी केयरफुल जैसी फिल्मों में अभिनेत्री रही मिस तनीषा मुखर्जी और अभिनेता रोहित रॉय मौजूद रहे। गौरतलब है कि सोनिया रोहिल्ला ने अपनी प्रारंभिक शिक्ष व स्नातक शिक्षा फरीदाबाद से की और वे रियल एस्टेट कंसलटेंसी चलाती है। उनके पति अरुण रोहिल्ला पूना में साफ्टवेयर इंजीनियर है और उनके दो पुत्र आरुण और रियांश है। उनकी माता प्रेमवती रोहिल्ला राजकीय विद्यालय से रिटायर्ड है, जो उनकी प्रेरणास्रोत है।

Advertisement
Advertisement
×