Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सोनीपत में एक्यूआई 319, हवा हुई जहरीली

जिले में हवा एक बार फिर जहरीली होने लगी है। सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 319 दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। सुबह से ही वातावरण में धुंध की परत और प्रदूषण की धुंधलाहट छाई...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जिले में हवा एक बार फिर जहरीली होने लगी है। सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 319 दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। सुबह से ही वातावरण में धुंध की परत और प्रदूषण की धुंधलाहट छाई रही। हवा की रफ्तार धीमी रहने और बादलों के छाने से प्रदूषक कणों का फैलाव रुक गया, जिससे सांस लेना और आंखों में जलन की समस्या बढ़ गई।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की तरफ से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ग्रैप-2 लागू कर रखा है जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार किया जा सके। उसके बावजूद सोमवार को एक्यूआई दोपहर के समय 319 दर्ज किया गया था। दिनभर हवा की गति मात्र 4 से 6 किलोमीटर प्रति घंटा रहने से प्रदूषण स्तर में कोई सुधार नहीं हो सका। शहर के कई इलाकों में धूल, वाहन धुआं और पराली जलाने के असर के कारण लोगों को श्वसन संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ा। चिकित्सकों का कहना है कि यह स्तर अस्थमा, बुजुर्गों और बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है।

Advertisement

कोट...

मौसम में ठंडा पानी व किसी भी तरह के ठंडे पदार्थ नहीं पीने चाहिए। इससे शरीर के अंदर गए कण ठंडे पानी से जम जाते हैं और श्वास सिस्टम को नुकसान पहुंचाते हैं।

Advertisement

-डॉ. जेएस पूनिया, छाती रोग विशेषज्ञ, नागरिक अस्पताल

कोट...

क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ा है। लोगों को हिदायत बरतने की सलाह दी जा रही है। हवा की गति बढ़ने पर वातावरण साफ हो सकता है। अभी गति कम है और नमी अधिक है। ऐसे में प्रदूषण का फैलाव नहीं हो पा रहा।

-डॉ. प्रेमदीप सिंह, मौसम विज्ञानी, कृषि विज्ञान केंद्र, सोनीपत

Advertisement
×