Sonepat News-भाजपा का डबल इंजन कोरा दिखावा, बदहाल हुआ शहर : कमल दिवान
कमल दिवान शनिवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव जगदीशपुर, बंदेपुर शिव मंदिर देवडू रोड, रायपुर गांव, सेक्टर-15 हाउंसिंग बोर्ड कॉलोनी, सैनी भवन कबीरपुर सहित विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे।
भाजपा को घेरते हुए उन्होंने कहा कि इनकी डबल इंजन सरकार ने लोगों का काम धंधा छुड़वाकर, हाथों में कागज लेकर कतारों में खड़ा करवा दिया है। लोग कभी परिवार पहचान पत्र, तो कभी प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियों को ठीक कराने कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन वहां पर भी जनता की कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है।
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि सोनीपत नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज लाइन को दुरुस्त करने के नाम पर करोड़ों खर्च करने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन सीवर बैक मारकर लोगों के घरों में गंदा पानी घुस रहा है। बरसात होते ही पूरा शहर डूब जाता है।
डबल इंजन की सरकार से अब सोनीपत नगर निगम की जनता पूरी तरह से परेशान हो चुकी है और 2 मार्च को वोट की चोट से भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगी। जनता की सेवा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
इस मौके पर पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार, रवि परुथी, प्रदीप गौतम, अरुण कौशिक, संदीप राणा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।