मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दामाद ने ससुरालियों पर किया हमला, ससुर-साला गंभीर

शहर की गुरुटेक सोसाइटी में मंगलवार को एक दामाद ने ससुराल पहुंचकर चाकू से हमला कर ससुर और साले को गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी सुमित ने बीच-बचाव करने आई पत्नी, उसकी मां और भाभी पर भी वार...
Advertisement

शहर की गुरुटेक सोसाइटी में मंगलवार को एक दामाद ने ससुराल पहुंचकर चाकू से हमला कर ससुर और साले को गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी सुमित ने बीच-बचाव करने आई पत्नी, उसकी मां और भाभी पर भी वार किए। इसके बाद वह कार में फरार हो गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

घायलों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता ज्योति ने बताया कि उसकी शादी 2019 में जींद निवासी सुमित से हुई थी। दहेज प्रताड़ना के चलते वह मायके आ गई थी और कोर्ट में तलाक व बच्चों की कस्टडी को लेकर मामला चल रहा है। एक बेटे की कस्टडी उसे मिल चुकी है, जिसे सुमित सुप्रीम कोर्ट तक चुनौती दे चुका है, लेकिन याचिका खारिज हो चुकी है।

Advertisement

रक्षाबंधन के लिए मायके आई ज्योति के घर सुमित पहुंचा और दरवाजा खुलते ही चाकू से हमला कर दिया। उसके पिता और भाई जब बचाव के लिए आए, तो उन पर भी कई बार वार किए गए। कसौला थाना जांच अधिकारी धर्मेंद्र ने बताया कि सुमित सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement