दामाद ने ससुरालियों पर किया हमला, ससुर-साला गंभीर
शहर की गुरुटेक सोसाइटी में मंगलवार को एक दामाद ने ससुराल पहुंचकर चाकू से हमला कर ससुर और साले को गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी सुमित ने बीच-बचाव करने आई पत्नी, उसकी मां और भाभी पर भी वार किए। इसके बाद वह कार में फरार हो गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
घायलों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता ज्योति ने बताया कि उसकी शादी 2019 में जींद निवासी सुमित से हुई थी। दहेज प्रताड़ना के चलते वह मायके आ गई थी और कोर्ट में तलाक व बच्चों की कस्टडी को लेकर मामला चल रहा है। एक बेटे की कस्टडी उसे मिल चुकी है, जिसे सुमित सुप्रीम कोर्ट तक चुनौती दे चुका है, लेकिन याचिका खारिज हो चुकी है।
रक्षाबंधन के लिए मायके आई ज्योति के घर सुमित पहुंचा और दरवाजा खुलते ही चाकू से हमला कर दिया। उसके पिता और भाई जब बचाव के लिए आए, तो उन पर भी कई बार वार किए गए। कसौला थाना जांच अधिकारी धर्मेंद्र ने बताया कि सुमित सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।