भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के बेटे व पुत्रवधू से फ्रेंचाइजी के नाम पर 32 लाख की धोखाधड़ी
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दयाराम यादव के बेटे व पुत्रवधू से एक व्यक्ति ने 32 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी। इस बारे में पूर्व प्रधान की पुत्रवधु ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने राजस्थान के पचेरी निवासी एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। यह मामला करीब 1 साल पुराना है। जिस समय दयाराम यादव भाजपा के जिला प्रधान थे। पैसे न मिलने पर अब उनकी पुत्रवधु वंदना यादव ने पुलिस में शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस ने 21 अगस्त को मामला दर्ज किया। पुलिस शिकायत में वंदना ने बताया कि वह नांगल चौधरी में सरस्वती स्कूल की प्रिंसिपल है। वहां उनके एक जानकार व्यक्ति राजस्थान के झुंझुनूं के गांव पचेरी निवासी अमित यादव ने बताया कि उसकी चर्चित फिजिक्स कोचिंग वाला से अच्छी जान पहचान है। अगर आप चाहो तो वह आपको फिजिक्स वाला की फ्रेंचाइजी दिलवा सकता है। अमित ने इस काम के लिए उससे साथ 32 लाख का एक एग्रीमेंट किया। यह एग्रीमेंट 17 सितंबर 2024 को हुआ था।
एग्रीमेंट में यह शर्त स्पष्ट रूप से अंकित है कि अगर अमित यादव हमारी फर्म सरस्वती इंटरप्राइजेज और फिजिक्स वाला के कान्ट्रेक्ट करवाकर फ्रेंचायजी नहीं दिलवाता तो एक माह के बाद 1.50 रुपये के ब्याना के हिसाब से हमारे रुपये लौटा देगा। इस संबंध में हमारी बातचीत अमित के पिता सुंदरलाल यादव से भी हुई थी। उन्होंने भी गारंटी ली की मेरा बेटा आपकी फर्म सरस्वती इंटरप्राइजेज व फिजिक्स वाला के बीच कॉन्ट्रेक्ट नहीं करवाता है तो आपके दिए रुपयों की गारंटी मेरी है। लेकिन अमित यादव व उसके पिता सुंदर लाल ने आज तक न ही हमारी फर्म सरस्वती इंट्रप्राइजेज और फिजिक्स वाला के बीच कोई कॉन्ट्रेक्ट करवाया और न ही हमारे रुपये वापस दिए। एसपी ऑफिस से प्राप्त शिकायत की जांच उप पुलिस अधीक्षक भारत भूषण ने की। जांच में पाया कि विजय यादव निवासी गांव इन्दरसर थाना बुहाना राजस्थान हाल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नारनौल द्वारा फिजिक्स वाला की फ्रेंचायजी लेकर महाबीर चौक, नारनौल के पास फिजिक्स वाला का कोचिंग सेन्टर चलाया जा रहा था। इसी सेंटर पर अमित यादव निवासी गांव इन्दरसर थाना बुहाना राजस्थान भी मैनेजमेंट के तौर पर कार्य करना सामने आया है। अमित यादव द्वारा उक्त फ्रेंचायजी में हिस्सेदार होना बताया गया। उसके द्वारा इस सम्बन्ध में कोई कागजात पेश नहीं किए गए। पुलिस ने सभी के खिलाफ थाना शहर नारनौल में मामला दर्ज कर लिया।