कुछ लोगों ने बैठकर लिया फैसला
हाल ही में झज्जर अनाज मंडी की आढ़ती यूनियन का प्रधान पद का चुनाव विवादों में आ गया है। प्रधान पद पर आढ़ती विनोद पूनिया को मंडी प्रधान बनाए जाने की घोषणा की गई थी, लेकिन बुधवार को मंडी यूनियन के कार्यवाहक प्रधान हरेन्द्र सिलाना ने प्रैसवार्ता बुलाकर इस चुनाव पर विरोध जताया। उनके साथ मंडी के कई अन्य आढ़ती भी मौजूद थे।
कार्यवाहक हरेन्द्र सिलाना का कहना था कि मंडी यूनियन का नया प्रधान विनोद पूनिया बनाया गया है, उसके लिए सभी आढ़तियों की सहमति नहीं ली गई। केवल कुछ गिने-चुने आढ़तियों ने पूरी मंडी की बैठक बुलाकर केवन अपने हित में स्वयंभू प्रधान की घोषणा कर डाली जोकि न्याय संगत नहीं है।
हरेंद्र सिलाना का कहना था कि वह चुनाव के विरोध में नहीं है, लेकिन सभी आढ़ती यह चाहते हैं कि जो चुनाव के लिए प्रक्रिया अपनाई गई वह तर्क संगत नहीं है। चुनाव के लिए बकायदा पूरी प्रक्रिया अपनानी पड़ती है और एक शैडयूल जारी किया जाता है। केवल चंद लोगों द्वारा घर में बैठकर प्रधान का चयन करना कहीं न कही एक सोची समझी साजिश का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि या तो प्रधान पद के चुनाव के लिए सभी की सहमति ली जाए या फिर चुनाव के लिए शैडयूल जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि मंडी का प्रधान ऐसा होना चाहिए जोकि आढ़तियों की समस्याओं को समय-समय पर शासन और प्रशासन के सामने उठा सके और आढ़तियों के साथ कंघे से कंधा मिलाकर उनके सुख-दुख में शामिल हो सके। इस मौके पर उनके साथ आढ़ती चरण सिंह दलाल सहित कई अन्य आढ़ती भी मौजूद थे।