कुछ अधिकारी विरले होते हैं... टीएन शेषन जैसे : रामकुमार गौतम
सफीदों, 30 अप्रैल (निस)
यूपीएससी परीक्षा में 66वां रैंक हासिल करने वाली सफीदों के गांव पाजू खुर्द की सिमरन खर्ब का उसके स्कूल, स्थानीय बीआएसके इंटरनेशनल स्कूल में आज अभिनंदन किया गया। इस मौके पर सिमरन को आशीर्वाद देने उपरांत सफ़ीदों के भाजपा विधायक रामकुमार गौतम भ्रष्टाचार व जातपात के विरोध में आज फिर बरसे और उन्होंने उपस्थिति, विशेषकर विद्यार्थियों की खूब तालियां बटोरीं। उन्होंने सिमरन से भी वादा लिया कि वह अपने सेवाकाल में भ्रष्टाचार व जातपात के खिलाफ काम करते हुए बेहतर भारत के निर्माण में सराहनीय योगदान देंगी। वह बोले कुछ अधिकारी विरले होते हैं, टीएन शेषन जैसे, जिन्होंने देश की चुनावी व्यवस्था को निराली दिशा दी। भाजपा विधायक ने विद्यार्थियों सहित पूरी उपस्थिति की इस बात के लिए हामी ली कि हम सब एक परमपिता की सन्तान हैं।
उन्होंने कहा कि परमपिता ने जाति नहीं बनाई यदि बनाते तो शारीरिक पहचान भी अलग देते, किसी को सींग लगाते, किसी को सूंड लगाते। गौतम ने कहा कि सद्कर्म करने वाला, सच बोलने वाला, ईमानदारी से जीने वाला ही ऊंची जाति का है। इस मौके पर डीएसपी गौरव शर्मा, रिटायर्ड एचसीएस वीरेंद्र सांगवान, सहायक रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां आदिति सांगर, सिमरन के पिता जगबीर खर्ब, माता सुशीला, स्कूल चेयरमैन अखिलेश गुप्ता, निदेशिका वीणा गुप्ता व प्राचार्या जया गुप्ता भी विशेष रूप से
मौजूद रहीं।