मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जनता की समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता : विधायक कादियान

पानी निकासी बंद होने से परेशान लोगों ने जनता दरबार में लगाई गुहार
Advertisement
विधायक देवेंद्र कादियान ने सोमवार को अपने निजी कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में आए सभी फरियादियों की शिकायतें सुनकर संबंधित अधिकारियों से तुरंत बातचीत की और मामलों के त्वरित निपटारे के निर्देश दिए जबकि कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया।

जनता दरबार में अगवानपुर अंडरपास, खुबडू झाल पुल और गढ़ी झंझारा रेलवे अंडरपास के अधूरे कार्य को लेकर भी लोग पहुंचे। इस पर विधायक कादियान ने आश्वासन दिया कि जनहित से जुड़े इन कार्यों की खामियों को जल्द दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही अधिकारियों को जनहित मामलों में संवेदनशील और तत्पर रहने के निर्देश दिए।

Advertisement

जनता दरबार में महिला कृष्णा ने शिकायत की कि उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, लेकिन उसकी फैमिली आईडी में चार बिजली कनेक्शन दर्ज हैं जबकि असल में एक ही कनेक्शन है। विधायक ने मौके पर मौजूद एसडीओ को तुरंत सुधार के निर्देश दिए।

गढ़ी झंझारा के लोगों ने बताया कि सड़क की हालत बेहद खराब है, जिससे गंदे पानी की निकासी भी ठप हो गई है। विधायक ने संबंधित अधिकारियों को फोन कर जल्द मरम्मत कराने के निर्देश दिए।

 

 

 

 

Advertisement
Tags :
गढ़ी झंझारागन्नौर-सोनीपतविधायक कादियानसोनीपत
Show comments