जनता की समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता : विधायक कादियान
जनता दरबार में अगवानपुर अंडरपास, खुबडू झाल पुल और गढ़ी झंझारा रेलवे अंडरपास के अधूरे कार्य को लेकर भी लोग पहुंचे। इस पर विधायक कादियान ने आश्वासन दिया कि जनहित से जुड़े इन कार्यों की खामियों को जल्द दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही अधिकारियों को जनहित मामलों में संवेदनशील और तत्पर रहने के निर्देश दिए।
जनता दरबार में महिला कृष्णा ने शिकायत की कि उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, लेकिन उसकी फैमिली आईडी में चार बिजली कनेक्शन दर्ज हैं जबकि असल में एक ही कनेक्शन है। विधायक ने मौके पर मौजूद एसडीओ को तुरंत सुधार के निर्देश दिए।
गढ़ी झंझारा के लोगों ने बताया कि सड़क की हालत बेहद खराब है, जिससे गंदे पानी की निकासी भी ठप हो गई है। विधायक ने संबंधित अधिकारियों को फोन कर जल्द मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
