जनता की समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता : डिप्टी स्पीकर मिड्ढा
जींद में हरियाणा विधानसभा डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कटिबद्ध है। प्राथमिकता के आधार पर लोगों की दिक्कतों का समाधान किया जा रहा है। डॉ मिड्ढा जींद हलके के...
जींद में हरियाणा विधानसभा डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कटिबद्ध है। प्राथमिकता के आधार पर लोगों की दिक्कतों का समाधान किया जा रहा है।
डॉ मिड्ढा जींद हलके के लगभग आधा दर्जन से अधिक गांवों के अपने दौरे में लोगों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि जींद विधानसभा क्षेत्र के सभी व्यक्ति उनके अपने परिवार का हिस्सा हैं और वह खुद को भी अपने विधानसभा क्षेत्र हर परिवार का सदस्य मानते हैं। निर्जन गांव में वह सरपंच आजाद के घर पहुंचे, जिंक पिछले दिनों 50 लाख से ज्यादा की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।
डिप्टी स्पीकर मिड्ढा ने बेटे की शादी का निमंत्रण दिया
डॉ मिड्ढा ने सरपंच आजाद और उनके परिवार को आश्वस्त किया कि वह उनका इस मामले में हर तरह से सहयोग करेंगे। इस वारदात को अंजाम देने वालों का पता लगाकर उनको पकड़वाने में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। डॉ मिड्ढा ने गांव के सभी लोगों को 23 नवंबर को होने वाली उनके बेटे रिशी की शादी में सपरिवार शामिल होने के लिए निमंत्रण भी दिया।
उन्होंने बरसाना गांव में महिला पार्क बनवाने की घोषणा की और पूरे गांव में साफ- सफाई करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। खूंगा गांव में स्टेडियम की चारदिवारी , मैरिज पैलेस, वाल्मीकि चौपाल का बरामदा, एससी चौपाल में कमरा, पीने के पानी की पाइप लाइन को दुरुस्त करने तथा विभिन्न विकास कार्यों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया ।
गांव लोहचब पहुंचने पर ग्रामीणों की तरफ से नशा बिक्री पर रोक लगाने के लिए रखी गई मांग पर डॉ मिड्ढा ने कहा कि गांव स्तर पर ग्रामीणों की कमेटी बनाई जाए। इस कार्य में पुलिस को ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है।
उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ सरकार द्वारा अभियान चलाया गया है, जिसमें जनमानस का सहयोग जरूरी है। उनके साथ जिला परिषद चेयरपर्सन के प्रतिनिधि कुलदीप रंधावा, पूर्व जिला पार्षद विनोद सैनी, राजेश स्वरूप शास्त्री, एसडीएम जींद सत्यवान मान, बीडीपीओ सुरेंद्र खत्री, संबंधित विभागों के अधिकारी तथा गांवों के सरपंच तथा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा की भूमिका होगी अग्रणी : डॉ. कृष्ण मिड्ढा

