सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पंखे से फंदा लगाकर की आत्महत्या
सेक्टर-17 में मंगलवार को सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 26 वर्षीय मोहित चौहान के रूप में हुई है। सेक्टर 17-18 थाना प्रभारी सज्जन ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार जाटौली निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोहित चौहान गुरुग्राम के सेक्टर-17-ए में किराए के मकान में रहता था। मोहित ने 2017 में मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित आईआईटी से पास आउट किया और उसने 47वीं रैंक हासिल की थी। फिलहाल मोहित चौहान गुरुग्राम में एक मल्टीनेशनल कंपनी में सालाना 35 लाख रुपये के पैकेज पर नौकरी कर रहा था।
बताया गया है कि मोहित की 26 जुलाई को ही आईबी में काम करने वाली लड़की से सगाई हुई थी। मंगलवार दोपहर तक मोहित के कमरे में कोई हलचल न होने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची तो मोहित चादर के सहारे पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने कमरे में कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। थाना प्रभारी सज्जन सिंह के मुताबिक पुलिस मामले की जांच कर रही है।