मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राष्ट्रपिता गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की सोच का अनुसरण करे समाज : आफताब अहमद

जिले में वीरवार को कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद के नेतृत्व में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य...
Advertisement
जिले में वीरवार को कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद के नेतृत्व में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य गांधी-शास्त्री के देश और समाज के प्रति योगदान को याद करना और उनकी शिक्षाओं को जीवन में अपनाना रहा।

कार्यकर्ताओं ने गांधी जी के बताए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान विधायक आफताब अहमद ने कहा कि महात्मा गांधी ने कठिन संघर्षों के बावजूद अहिंसा का मार्ग चुना। युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में सौहार्द और शांति कायम करनी चाहिए। उनके विचार आज भी नफरत की राजनीति के खिलाफ मार्गदर्शन करते हैं।

Advertisement

लाल बहादुर शास्त्री के योगदान का उल्लेख करते हुए विधायक ने कहा कि “छोटी मूर्ति पर महान कीर्ति” के रूप में पहचाने जाने वाले शास्त्री जी ने देश को “जय जवान, जय किसान” का नारा दिया। 1965 के भारत-पाक युद्ध में उनका नेतृत्व हमेशा स्मरणीय रहेगा। कार्यक्रम में आमिल चेयरमैन, चौधरी सपात मेवली, नईम इकबाल, मदन तंवर, वहीद सलम्बा, तैय्यब, जमशेद, हासम, इखलास, यूनुस, मकसूद, हाजी बशीर, इल्यास उर्फ लीडर, आसिफ मेवली सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments