राष्ट्रपिता गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की सोच का अनुसरण करे समाज : आफताब अहमद
कार्यकर्ताओं ने गांधी जी के बताए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान विधायक आफताब अहमद ने कहा कि महात्मा गांधी ने कठिन संघर्षों के बावजूद अहिंसा का मार्ग चुना। युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में सौहार्द और शांति कायम करनी चाहिए। उनके विचार आज भी नफरत की राजनीति के खिलाफ मार्गदर्शन करते हैं।
लाल बहादुर शास्त्री के योगदान का उल्लेख करते हुए विधायक ने कहा कि “छोटी मूर्ति पर महान कीर्ति” के रूप में पहचाने जाने वाले शास्त्री जी ने देश को “जय जवान, जय किसान” का नारा दिया। 1965 के भारत-पाक युद्ध में उनका नेतृत्व हमेशा स्मरणीय रहेगा। कार्यक्रम में आमिल चेयरमैन, चौधरी सपात मेवली, नईम इकबाल, मदन तंवर, वहीद सलम्बा, तैय्यब, जमशेद, हासम, इखलास, यूनुस, मकसूद, हाजी बशीर, इल्यास उर्फ लीडर, आसिफ मेवली सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।