समाजसेवी मास्टर सतबीर रतेरा ने किया महिला हॉकी मैच का शुभारंभ
समाजसेवी मास्टर सतबीर रतेरा ने रविवार को स्थानीय भीम स्टेडियम में भिवानी व रेवाड़ी की महिला हॉकी टीम के बीच खेले गए मैच का बतौर मुख्यातिथि शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की खेलों में भागीदारी हर दिन बढ़ रही...
Advertisement
समाजसेवी मास्टर सतबीर रतेरा ने रविवार को स्थानीय भीम स्टेडियम में भिवानी व रेवाड़ी की महिला हॉकी टीम के बीच खेले गए मैच का बतौर मुख्यातिथि शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की खेलों में भागीदारी हर दिन बढ़ रही है और हम गर्व के साथ यह देख रहे हैं कि खेल क्षेत्र में महिलाओं का योगदान दिन-प्रतिदिन देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहा है। हमें इन महिला खिलाड़ियों की मेहनत, संघर्ष और समर्पण को सलाम करना चाहिए।
रतेरा ने कहा कि आज बेटियां खेल क्षेत्र में आसमान छू रही हैं इसलिए समाज के हर व्यक्ति को समझना चाहिए कि बेटियों को खेलने के लिए प्रोत्साहित करें।
Advertisement
इस मौके पर रेवाड़ी से कोच विरेन्द्र, नीरज व भिवानी से विरेन्द्र, कर्मबीर, रामअवतार, शमशेर पीटीआई, अम्पायर सुमित व सचिन तथा सत्यवान मैहरा मौजूद रहें।
Advertisement