समाजसेवी दिनेश शेखावत सम्मानित
समाजसेवी दिनेश शेखावत को गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ हरियाणा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर कई सामाजिक संगठनों, धार्मिक संस्थाओं से जुड़े व्यक्तियों ने उन्हें पगड़ी बांधकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया और कहा कि...
समाजसेवी दिनेश शेखावत को गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ हरियाणा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर कई सामाजिक संगठनों, धार्मिक संस्थाओं से जुड़े व्यक्तियों ने उन्हें पगड़ी बांधकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया और कहा कि दिनेश शेखावत की नियुक्ति से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और क्षेत्र में गौ सेवा के कार्यों में तेजी आएगी।
सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि उनकी समाज के प्रति निष्ठा और गौ माता के प्रति समर्पण को देखते हुए यह पद उन्हें सौंपा गया है, जो पूरे गर्व का विषय है।
दिनेश शेखावत ने कहा कि गौ सेवा संघ ने मुझे जो दायित्व सौंपा है, वह मेरे लिए केवल एक पद नहीं, बल्कि गौ माता की सेवा करने की एक बड़ी जिम्मेदारी है। मेरा प्रयास रहेगा कि मैं हरियाणा प्रदेश में गौ संरक्षण और संवर्धन के लिए धरातल पर कार्य कर सकूं। बेसहारा गौवंश को आश्रय दिलाना और गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। समारोह में आरबी गौड़, योगेश सहगल, डाॅ. वीरेंद्र दलाल, शमशेर भुक्कल, मनोज सिन्हा, सचिन शर्मा, मनोज वशिष्ठ, राकेश कुमार, सुदेश रंगा, कविता रंगा, सीमा आदि उपस्थित रहे।

