मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं ने बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी राशन की 3200 किटें

जिला प्रशासन गुरुग्राम, भाजपा तथा जिले की अन्य सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बड़ी पहल की है। अब तक गुरुग्राम से अमृतसर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 3200 राहत किट भेजी...
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को जिला रेड क्रॉस सोसायटी, भाजपा और विभिन्न सामाजिक संगठनों के संयुक्त प्रयास से भेजी जा रही राहत सामग्री। -हप्र
Advertisement

जिला प्रशासन गुरुग्राम, भाजपा तथा जिले की अन्य सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बड़ी पहल की है। अब तक गुरुग्राम से अमृतसर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 3200 राहत किट भेजी जा चुकी हैं। इस अभियान ने गुरुग्राम की संवेदनशीलता और सहयोग की परंपरा को एक बार फिर जीवंत कर दिया है।

डीसी एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि इन राहत किटों में आपदा से जूझ रहे परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 23 प्रकार की खाद्य और आवश्यक वस्तुएं रखी गई हैं। इनमें आटा, चावल, दाल, तेल, नमक, मसाले, चायपत्ती, चीनी, बिस्कुट, साबुन और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान अभी जारी है और आने वाले दिनों में और अधिक सामग्री भेजी जाएगी, ताकि पीड़ितों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

Advertisement

डीसी ने कहा कि यह राहत कार्य प्रशासन और समाज के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। उन्होंने कहा, ‘हमारा उद्देश्य है कि इस आपदा की घड़ी में प्रभावित परिवारों तक समय पर राहत पहुंचे। गुरुग्राम की जनता और संस्थाओं ने जिस तरह सहयोग दिया है, वह सराहनीय है।’ उन्होंने कहा कि सभी के साझे सहयोग से यह पुनीत कार्य आगे भी जारी रहेगा।

Advertisement
Show comments